India News (इंडिया न्यूज़), Viral Video: कुछ महिलाओं में सफाई का तो जैसे जुनून सवार होता है। वो घर के अंदर कोना -कोना चमका कर रखती हैं। लेकिन तब क्या होगा अगर यह जुनून सिर चढ़ जाए। हाल ही में मुंबई में एक महिला एक बेहद खौफनाक सफाई का वीडियो सामने आया। जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है। अब आप कहेंगे कि क्या हो गया सफाई ही तो कर रही तो कहीं ना कहीं आप सही सोच रहे हैं लेकिन यहां कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट है। जिसे लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं और अपना अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। यह वायरल वीडियो है मुंबई के कंजूरमार्ग की। जिसमें एक महिला अपनी खिड़की की सफाई कर रही है। वो भी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि बहुमंजिला इमारत की खिड़की से बाहर निकल कर सफाई कर रही।

एक ऊंची इमारत और एक महिला ने जो अपने फ्लैट के खिड़की के बाहरी हिस्से को बाहर निकल कर साफ कर रही। यह वीडियो में वह कंजूर मार्ग में ऊँची इमारत की एक संकरी सी छत पर खड़ी होकर खिड़की साफ करती हुई दिखाई दे रही है।

 

विदेश बांग्लादेश में ये चीज पाने की जिद कर रहा था अमेरिका, Sheikh Hasina ने किया इनकार तो रची बड़ी साजिश? सामने आया शॉकिंग सच