इंडिया न्यूज़, मुंबई
Farhan Akhtar Spotted at Airport फरहान खान एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक,निर्माता, लेखक, पार्श्व गायक हैं। यूँ कहे तो फरहान बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड कलाकार हैं। हर चीज़ में उम्दा। बहुत ही कम समय में फराहन ने अपनी कड़ी मेहनत से खुद को फ़िल्मी दुनिया में स्थापित किया है, और साथ ही वह बॉलीवुड के सफल निर्माता-निर्देशक भी हैं।
फिल्मीं परिवर से होने के बावजूद फरहान ने कभी भी बॉलीवुड में स्थापित होने के लिए अपने पिता या माँ का सहारा नहीं लिया। फराहन ने अपने करियर की शुरुआत महज 17 वर्ष की उम्र में बतौर सहायक निर्देशक कर दी थी थीं , इसके बाद उन्होंने अपने बचपन के दोस्त रितेश सिधवानी के साथ मिलकर अपने प्रोडक्शन हाउस एक्सल एंटरटेनमेंट का निर्माण किया।
(Farhan Akhtar Spotted at Airport)
अख्तर ने अपने निर्देशन का डेब्यू फिल्म दिल चाहता से किया। फिल्म को आलोचकों की काफी साथ ही कई अवार्ड्स नॉमिनेशन भी मिले। फराह की पहली निर्देशित फिल्म का लेखन उनके पिता जावेद अख्तर ने किया था। इसके बाद अख्तर ने 1986 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म डॉन का रीमेक बनाया, जिसमे शाहरुख़ खान भूमिका निभायी थी। यह फुलम उस साल की सफल फिल्मों में से एक फिल्म थीं , इसी फिल्म से फरहान अख्तर को बॉलीवुड में पहचान मिली।
(Farhan Akhtar Spotted at Airport)
अब तक बतौर निर्देशक फरहान अख्तर बॉलीवुड में अपनी पैठ जमा चुके थे। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में किस्मत आजमाई। एक्सल एंटरटेनमेंट निर्मित फिल्म रॉक ऑन से अख्तर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में अख्तर ने गायकी का भी भरपूर उपयोग किया। फरहान को फिल्म रॉक ऑन के नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया था। फरहान खान को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also : Nusrat Bharucha Start Shoot ‘जनहित में जारी’ का फाइनल शेड्यूल
Connect With Us : Twitter Facebook