Viral Video Of Walucha D’souza Spotted At Airport वलूशा डिसूजा एक भारतीय मॉडल और फिल्म एक्ट्रेस हैं। वलूशा ने हिंदी सिनेमा में कदम शाहरुख खान की फिल्म फैन से रखा था। वलुशा डिसूजा का जन्म 28 नवंबर 1979 को गोवा में हुआ था। बतौर मॉडल वलुशा ने अपने करियर की शुरूआत महज 16 साल की उम्र में कर दी थी।

वलुशा ने महज 17 वर्ष की उम्र में शाहरुख खान के साथ पेप्सी के विज्ञापन में नजर आयीं थी। वलुशा ने हिंदी सिनेमा में कदम आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान द्वारा अभिनीत फिल्म फैन से कदम रखा था। दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा उनके किरादर को काफी सरहाया गया था।
वलूशा डिसूजा को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पोर्ट किया गया। यहां देखें पूरा वीडियो :

 

Read Also : Viral Video Of Sunil Grover & Jigar Saraiya Spotted At Airport

Read More: Brett Lee statement: भारत अब भी जीत सकता है टी-20 विश्वकप

Connect With Us: Twitter Facebook