India News (इंडिया न्यूज), Bigg Boss OTT-3: बिग बॉस ओटीटी 3 अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो में आएं दिन उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहें है। हालांकि कुछ कंटेस्टेंट्स इस रेस में अभी भी टिके हुए हैं। वहीं, आखिरी पड़ाव में आकर हाल ही में शो के कंटेस्टेंट विशाल पांडे को बिग बॉस से अलविदा लेना पड़ा। इस बीच बाहर जाते ही उन्होंने घर से जुड़ी कई बातें कही है जो खबरों में बनी है। बता दें की शो में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें लेकर खूब कॉन्ट्रोवर्सी देखी गई थी। कृतिका मलिक को लेकर अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ जड़ा था। वहीं, अब शो से बाहर आने के बाद विशाल ने अपने थप्पड़ कांड पर एक बार फिर खुलकर बात की है।
- थप्पड़ कांड पर विशाल का बयान
- मैंने उसे माफ नहीं किया हैं-विशाल
थप्पड़ कांड पर विशाल का बयान
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विशाल से अरमान को गले लगाने पर सवाल किया जाता है। इस सवाल के जवाब में विशाल पांडे कहते हैं कि उन्होंने अब तक अरमान को माफ नहीं किया है। क्योंकि अरमान में उनके पिता के ऊपर कमेंट किया है। विशाल ने कहा क्योंकि मेरी अप ब्रिंगिंग अच्छी है इस वजह से मैंने कुछ नहीं कहा, लेकिन मेरे मन में जो अरमान के लिए हेट और नफरत है वह कभी नहीं जाएगी। बता दे की इस बीच विशाल ने यह भी कहा है कि अरमान ने गले लगाते वक्त उनसे कहा था कि भूल चूक माफ, लेकिन मैं उसे माफ नहीं कर सकता।
हॉलीवुड एक्ट्रेस Jennifer Aniston के साथ हुआ हादसा! शूटिंग के दौरान मूंह पर फेंका काला तेल
अरमान मलिक पर मुनव्वर का निशाना
मुनव्वर फारुकी ने अपनी पहली पत्नी पायल मलिक को हल्के में लेने के लिए अरमान मलिक को बुलाया। एक दूसरे वीडियो में, मुनव्वर फारुकी को अरमान मलिक का मामला उठाते हुए देखा गया। उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वह अपनी पहली पत्नी पायल मलिक को हल्के में लेते हैं, क्योंकि जब मीडिया ने उन्हें बताया कि पायल उनके लिए तलाक ले रही है, तो उन्होंने किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया। इसके जवाब में अरमान ने कहा, “जो बुरे वक्त में नहीं गया वो अच्छे वक्त में नहीं जाएगा।”
‘KD- The Devil’ से Sanjay Dutt का फर्स्ट लुक आया सामने, पोस्टर शेयर कर फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट