India News (इंडिया न्यूज़), Vivek Ramaswamy: आज-कल भाग दौर की जिंदगी में लगभग सभी लोग अपने बच्चो की देखभाल के लिए नैनी यानी बेबीसिटर को हायर करने लग गए हैं। खास कर वो लोग जो अपने बिजनेस और काम की वजह से बच्चों को समय नहीं दे पातें हैं। जिसके लिए नैनी को 10-30 हजार रुपए तक महीने देते हैं। वहीं अगर कोई सेलिब्रिटी हो तो पचास हजार या एक लाख तक भी वेतन दिया जाता हैं। लेकिन आज एक ऐसी अनोखी वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें इस काम के लिए करीब 83 लाख रुपये वेतन रखा गया है। साथ ही अन्य कई सुविधाएं देने की भी बात कही गई है।

  • साल में केवल 26 हफ्ते करने होंगे काम
  • प्राइवेट जेट में घूमने का मौका

हाई-प्रोफाइल फैमिली के साथ जुड़ने का मौका

दरअसल, अमेरिका की चुनावी पार्टी रिपब्लिकन से राष्‍ट्रपति पद के संभावित उम्‍मीदवार विवेक रामास्‍वामी ने अमेरिका की एक जॉब एजेंसी EstateJobs.com के जरिये नैनी के लिए विज्ञापन दिया है। जारी किए गए विज्ञापन में नैनी की जरुरत बताया गया है। साथ ही इस जॉब के लिए 1,00,000 डॉलर (करीब 83 लाख रुपये) देने की बात लिखी गई है। जारी किए गए विज्ञापन में कहा गया है कि आपको हाई-प्रोफाइल फैमिली के साथ जुड़ने और काम करने का मौका दिया जाएगा। जिसमें दो बच्चों के देखभाल की जिम्मेदारी आपके उपर होगी।

जानें जॉब डिस्क्रिप्शन

वहीं इस विज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि इस पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेटको रॉयल फैमिली के साथ साथ रहने, घूमने और एडवेंचर करने का भी मौका दिया जाएगा। इस पोस्ट पर अप्लाई करने की न्यूनतम उम्र 21 साल बताई गई है। साथ ही जॉब डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि यह जॉब वीकली रोटा के हिसाब से करना होगा। मतसब एक सप्ताह काम के बाद एक सप्ताह की छुट्टी दी जाएगी। जिसका मतलब आपको पूरे साल में केवल 26 हफ्ते हीं काम करने होंगे। जिसकी सैलरी करीब 1 लाख डॉलर बताई गई है। सात ही इस जॉब में हर सप्‍ताह परिवार के साथ प्राइवेट जेट में घूमने का भी मौका मिलेगा। बता दें कि रामास्‍वामी फैमिली में 2 बच्‍चे हैं। जिसमें एक की उम्र 3.5 साल और दूसरे की 1 साल है।

Also Read: