पिता सहित दो बच्चों की मौत, मचा चीख पुकार
इंडिया न्यूज, भोगपुर:
Nanihal: घर से बच्चों के साथ अपनी ससुराल के लिए निकला युवक हादसे का शिकार हो गया। हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की जानकारी जब परिजनों तक पहुंची तो घर व गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार जालंधर के भोगपुर थाना क्षेत्र के पचरंगा गांव के पास गुरुवार सुबह यह परिवार हादसे का शिकार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांचों सदस्य स्कूटी पर सवार थे जब वे पचरंगा गांव के पास पहुंचे तो एक इंडेवर कार ने उन्हें सामने से सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी हाईवे के किनारे बने गहरे गड्ढ़ों में जा गिरी और स्कूटी सवार पांच लोग हाईवे पर गिर गए। हादसे में जहां पिता बेटी और बेटे की मौत हो गई वहीं मां और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है।
होशियारपुर टांडा जोधा गांव का था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार परिवार होशियारपुर टांडा जोधा गांव से शकरपुर जा रहा था। इस भयानक हादसे में जहां संदीप(35), समर (2) और जीविका(5) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जसवीर कौर और बेटा गैरी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे में गैरी का पैर भी काटना पड़ गया।
पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। कार चालक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। जो जम्मू से किसी कंपनी के काम से वापस जा रहा था।