Ways To Cure Dementia अपने आसपास अक्सर हम बहुत सारे लोगों को देखते हैं जो कहीं ना कहीं भूलने की बीमारी का शिकार हो जाते हैं। खास करके यह दिक्कत बुढ़ापे में होती है, जिसे डिमेंशिया कहते हैं। दुनिया में लाखों लोग इस बीमारी की चपेट में हैं।

डब्ल्यूएचओ की मानें तो हर साल करीब 10 करोड़  नए मामले डिमेंशिया के आते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इस समस्या से बचा जा सकता है?  यहां कुछ ऐसे सुझाव हैं जिनको अपनाकर हम डिमेंशिया के रिस्क को कम कर सकते हैं। कुछ छोटी-छोटी चीजों का अगर हम ध्यान रखें तो डिमेंशिया को मात दिया जा सकता है।

आहार हो सही (Ways To Cure Dementia)

स्वस्थ आहार न सिर्फ कैंसर, हार्ट अटैक और डायबिटीज से बचाता है बल्कि यह हमारे ब्रेन की हेल्थ के लिए भी बहुत जरूरी है। डब्ल्यूएचओ के हिसाब से अपने खाने में ढेर सारी सब्जियां, फल, मछली, मेवे और ऑलिव ऑयल को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा मेडिटेरियन डाइट भी डिमेंशिया के रिस्क को कम कर सकती है।

व्यायाम करें (Ways To Cure Dementia)

व्यायाम शारीरिक सेहत के साथ मानसिक सेहत के लिए भी बहुत जरूरी है। आप उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों जोगिंग, वाकिंग जरूर करें। इससे मानसिक सेहत अच्छी रहती है और डिमेंशिया का खतरा कम होता है।

डिमेंशिया को दूर करने के लिए योग का सहारा भी फायदेमंद होता है। योग और ध्यान से एकाग्रता की क्षमता बढ़ती है जिससे डिमेंशिया के जोखिम को कम किया जा सकता है।

शराब-सिगरेट से दूरी (Ways To Cure Dementia)

डब्ल्यूएचओ यह भी कहता है डिमेंशिया उन लोगों में होने की आशंका ज्यादा होती है। जो स्मोकिंग करते हैं। इसलिए जरूरी है कि धूम्रपान से दूर रहें। इसके अलावा अल्कोहल से भी परहेज करें।

लोगों से मिलते-जुलते रहें (Ways To Cure Dementia)

जब आप बहुत अकेले रहते हैं और लोगों से मिलते जुलते नहीं है, तो आपमें डिमेंशिया होने के आशंका बढ़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने पड़ोसियों,रिश्तेदारों के संपर्क में रहें। इससे यह बीमारी होने का खतरा कम रहता है।

(Ways To Cure Dementia)

Read Also : Benefits Of Clapping Therapy खुश हों तो जरूर बजाएं ताली, जानें क्लैपिंग थेरेपी के फायदे

Read More :Corona Update कोरोना के नए केस घटे, मौत के आंकड़ों चिंताजनक

Connect With Us : Twitter Facebook