India news: एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुलेखा ने 13 मार्च को पहली बार वन्दे भारत ट्रैन चलाई थी। मनीय पीएम ने 26 मार्च को मन की बात में तारीफ की थी। पीएम मोदी के तारीफ से बड़ा हौसला ।
- नर्स पूनम जी ने COVID – 19 में पांच साल की बच्ची को लेकर भी किया समाज की सेवा, डॉक्टर बनने का सपना था। मन की बात में पीएम ने किया था धन्यबाद
- उषा जी जिससे पीएम मोदी राखी बंधवाते है। बच्चपन में मजदूरी का काम किया था। 2003 में सुलभ इंटरनेशनल के तहत काम किया। डॉक्टर पाठक का धन्यवाद किया। पीएम ने दिया पदमश्री। पीएम के गॉर्ड ने कहा था रख दो राखी, लेकिन पीएम ने सामान दिया।
- उषा जी नई दिशा के नाम से चलती है फ़ूड कंपनी।
- महिला मांझी बबिता – पहाड़ काट खेत के लिए पानी की किताल पूरा की
- बागेश्वर की जान बबिता से पहचान
- 8 से 10 महिलाओ के साथ शुरू किया था काम