West Bengal Baby Girl Child News इलाके के लोगों ने आनन फानन में जख़्मी बच्ची को पहुंचाया जिला अस्पताल
इंडिया न्यूज, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के केविन के समीप सुबह लगभाग 5 बजे एक साल की बच्ची खून से भीगी हुई जख्मी हालत में मिली। बच्ची के मिलने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की खबर पाकर मोहम्मद कमरुद्दीन उर्फ छोटू अपने घर से अपनी माँ, बहन और जख्मी बच्ची को लेकर आसनसोल जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज शुरू कर दिया।
(West Bengal Baby Girl Child News)
डॉक्टरों के घंटों के प्रयास के बाद जखीमी बच्ची को बचाया जा सका अब बच्ची खतरे से बाहर है। मोहम्मद कमरुद्दीन उर्फ छोटू अपनी जान की परवाह किए बगैर 3 दिन 3 रात अपनी माँ के साथ बच्ची को लेकर आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती रहे। छोटु ने तन व मन से बच्ची की सेवा करके लोगों को एक अच्छा संदेश दिया है।
(West Bengal Baby Girl Child News)
आसनसोल जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का एक हाथ और एक पांव की हड्डी टूट गई है। अब बच्ची का आसनसोल के जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
अब सवाल यह उठता है कि बच्ची आखिरकर है कौन। कौन उसके माता-पिता है। इस लिए जरूरी है कि इस घटना को इलाके की पुलिस स्टेशन और सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के कार्यालय, एवं सभी सरकारी कार्यालय और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है लेकिन अब भी स्थनीय लोगों को बच्ची के माता व पिता का इंतजार है।
(West Bengal Baby Girl Child News)
देश के हर नागरिक से विनती है कि एक बच्ची के माता व पिता से मिलने में मदद करें। या किसी पिता या माता ने लड़की समझ कर चलती गाड़ी से फेका है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
Read Also : Punjab Govt Filed Petition बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
Connect With Us : Twitter Facebook