इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
What does this Girl do, From Whom Her Annual earning is More than 3 Crores: आपको जानकर हैरानी होगी की एक लड़की जो सिर्फ 29 साल की है 6 अलग अलग स्ट्रीम्स में काम कर कमेटी है करोड़ो। पिछले साल इस लड़की ने फ्रीलांस राइटिंग, इंफ्लूएंसर स्पॉन्सरशिप, ईबुक सेल्स, कोर्स सेल्स, ऐड रेवेन्यू और एफिलिएट रेवेन्यू की मदद से 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इतनी काम उम्र में इस लड़के के अपने 3 घर है। इस लड़की का नाम एलेक्जेंड्रा फासुलो बताया जा रहा है।
cnbc.com पर एलेक्जेंड्रा फासुलो ने अपने बारे में बताया की साल 2018 में Fiverr नामक ऐप्प पर फ्रीलांस राइटिंग और अन्य काम के जरिए उन्होंने 2 करोड़ से ज्यादा रुपए कमाए। उनका काम क्लाइंट्स के लिए ब्लॉग, प्रेस रिलीज और वेबसाइट कन्टेंट जैसे काम है। एलेक्जेंड्रा फासुलो इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है। उन्हें डेढ़ लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते है। वह खुद को Freelance Fairy कहती हैं। उनके अनुसार यदि आर्थिक रूप से आजाद होना है तो 9 से 5 की नौकरी छोड़नी होगी। वह Freelance Fairytales नाम से पॉडकास्ट भी पेश करती हैं।
फासुलो का कहना है की, “मैं इतनी कमाई हमेशा नहीं कर पाऊंगी. इसलिए मैं सेविंग और इंवेस्टमेंट पर ज्यादा जोर देती हूँ। होम स्टेट फ्लोरिडा में मेरी तीन प्रोपर्टी है। जिसकी कुल कीमत 9 करोड़ रुपए से ज्यादा है। लेकिन अपने सपनों को जीने के लिए मैं अब भी अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा सेव करती हूं।”
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : 2.50 लाख के इनामी अपराधी बदन सिंह बद्दो की करोड़ों की प्रापर्टी पर चला बुलडोजर, कब्जाई जमीन को किया कुर्क
यह भी पढ़ें : बिजली को लेकर पंजाब में हाहाकार, सरकार ने इन्हें ठहराया मौजूदा हालातों का जिम्मेदार…
यह भी पढ़ें : श्रीनगर की जामा मस्जिद में शब-ए-कद्र और जमात-उल-विदा की नमाज पर रोक, अलगाववादी पार्टियों ने किया विरोध
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube