इंडिया न्यूज। आपने बसों, सड़कों और ट्रेनों में तो लोगों को झगड़ते देखा ही होगा। लेकिन आपने कभी सोचा है क्या हो अगर यात्री फ्लाइट में कुश्ती करने लग जाएं? जी हां कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक, दो, तीन नहीं कुल चार लोग फ्लाइट के अंदर ही हाथापाई करने लगे। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि फ्लाइट के क्रू झगड़े को शांत करने का पूरा प्रयास कर रहें हैं लेकिन हाथापाई कर रहे लोग बस एक-दूसरे को पीटे जा रहें हैं।
दरअसल, यह पूरा वाकया थाई स्माइल एयरवेज की है। बताया जा रहा है कि फ्लाइट बैंकाक से कोलकाता आ रही थी। टेकऑफ से ठीक पहले रनवे पर ही दो यात्रियों के बीच में कुछ बातों के लिए मौखिक रूप से बहस हो गई, कुछ ही देर बाद दोनों हाथापाई करने लगे। हालांकि फ्लाइट के क्रू के द्वारा लगातार मामले को शांत कराने का प्रयास किया जाता रहा। विमान में बैठे कुछ लोगों ने पूरे वाकये को कैमरे में रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसको कुछ ही देर में लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
देखा जाए तो ऐसी घटनाएं विमानों में भी सामान्य हो गई है। हाल ही में इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री और एक एयर होस्टेस के बीच तीखी नोकझोंक का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया था। विमान में भोजन के चयन को लेकर तीखी बहस 16 दिसंबर को हुई थी। इंडिगो और डीजीसीए ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।