दूध के साथ ना खाएं ये चीजें मुख्य बातें दूध पीते समय मांसाहारी चीजों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए पैदा हो सकती हैं बहुत सारी शारीरिक परेशानियां दूध पीते समय फल के सेवन से शरीर को नहीं मिल पाते पोषक तत्व
दूध का यदि हम प्रतिदिन सेवन करें, तो हमारे शरीर में अनेकों पोषक तत्व एक साथ मिल सकते है।
दूध पिते हुए खा रहे हो ये चीजें तो कर रहे हो सेहत का नुकसान (What not to eat with Milk )
If you are eating while drinking milk, you are doing these things that are causing harm to your health.
जैसी की हम सभी जानते हैं कि दूध हमारी सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है। अगर आप दूध के साथ कुछ गलत चीजों का सेवन विरूद्ध आहार का सेवन कर रहे हैं तो ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है।
जी हां दूध पीते समय मांसाहारी चीजें भूलकर भी नहीं खानी चाहिए। ये करने से आपके शरीर में कई प्रकार की बीमारियां पैदा हो सकती हैं।
शरीर को नहीं मिल पाते पोषक तत्व (What not to eat with Milk )
दूध के साथ फल खाने से हमारे शरीर को पोषक तत्व नहीं मिल पाते। यदि हम दूध का नियमित तौर पर सेवन करें, तो इससे हमारे शरीर को कई पोषक तत्व एक साथ मिल सकते है। दूध में प्रोटीन, कैल्शियम, मिनरल्स और विटामिन भारी मात्रा में होता है।
दूध के विरुद्ध आहार (What not to eat with Milk )
1. ब्रेड बटर। ज्यादातर लोग नाश्ते में ब्रेड के साथ बटर का इस्तेमाल करते हैं । अगर आप दूध के साथ ब्रेड बटर का सेवन करते हैं तो यह आपकी सेहत को नुकसान पंहुचा सकता है। इन्हें इकट्ठा खाने से उल्टी जैसी समस्या भी हो सकती है।
2. दूध का विरोधी संतरा: (What not to eat with Milk )
3. मूली Radish (What not to eat with Milk )
4. स्पाइसी फूड (What not to eat with Milk )
Also Read : Benefits of Eliachi tea: ये है इलायची वाली चाय बनाने का सही तरीका, डायबिटीज के मरीज जरूर करें सेवन