इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Will this IPL be Dhoni’s last? कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि धोनी आईपीएल में लगातार खेलते आ रहे हैं। जहां एक ओर विराट कोहली ने टी-20 से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया हैं, वहीं धोनी को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह उनके करियर का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। धोनी के हजारों फैंस हैं जो ये जानना चाहते हैं कि धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का कैप्टन कौन होगा?
इस बारे सीएसके फैन ने ट्विटर पर जब इसको लेकर सवाल किया, तो रविंद्र जडेजा ने ऐसा जवाब दिया, जिसको लेकर बवाल कट गया। सीएसके फैन्स आर्मी ट्विटर अकाउंट से सवाल किया गया कि धोनी के बाद आप सीएसके के कप्तान के रूप में आपकी पसंद कौन होगा? इस पर जवाब देते हुए रविंद्र जडेजा ने नंबर ‘8’ लिखा, दरअसल आठ जडेजा का जर्सी नंबर है। जडेजा ने इनडायरेक्ट तरीके से कहा कि सीएसके के अगले कप्तान वह होंगे। जड़ेजा ने कमेंट्स के बाद धोनी के फैंस खूब कमेंट करने लगे तो जडेजा ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया।
Read Also : रोहित को उपकप्तानी से हटाना चाहते थे कोहली