इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Wrong Hair Cut  दिल्ली के एक होटल में स्थित सैलन को महिला के बाल काटना भारी पड़ गया। महिला के बाल गलत कट गए और इसकी एवज में सैलून को महिला को दो करोड़ रुपए का मुआवजा देना पड़ गया। वाकया 2018 का है। हेयर प्रोडक्ट की मॉडल आशना रॉय नाम की महिला यहां एक होटल के सैलून में अपने बालों की ट्रीटमेंट करवाने के लिए गई थीं।

आशना ने कई बड़े हेयर-केयर ब्रांड के लिए मॉडलिंग की थी, पर सैलून ने उनके बताए हुए के विपरीत बाल काट दिए जिसके कारण सैलून को आर्थिक नुकसान के साथ अपना काम भी गंवाना पड़ा। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग ने आठ सप्ताह के भीतर शिकायतकर्ता को मुआवजे की राशि देने का निर्देश दिया है।

Wrong Hair Cut जानिए आशना की जुबानी पूरी कहानी

आशना ने कहा, मैंने सैलून में साफ तौर पर बालों को आगे से लंबे ‘फ्लिक्स’ रखने और पीछे से बालों को चार इंच काटने के लिए कहा था। लेकिन हेयरड्रेसर ने अपनी मर्जी से महज चार इंच बाल छोड़कर मेरे लंबे बालों को पूरी तरह से काट दिया।

Wrong Hair Cut केमिकल से बालों को बड़ा और स्थाई नुकसान हुआ : Aashna

आशना ने जब मैनेजर से शिकायत की तो उन्होंने फ्री हेयर ट्रीटमेंट की बता कही। इसते बाद आशना का दावा है कि इस दौरान केमिकल से उसके बालों को बड़ा और स्थाई नुकसान हुआ। इस सब से नाराज आशना राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग पहुंची और तीन करोड़ रुपए मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया।
हालांकि अब आयोग ने आदेश दिया कि शिकायतकर्ता को दो करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए।

Read More : Supreme Court Order 25 साल की इनकम का ब्योरा दे पद्मनाभ मंदिर ट्रस्ट

Connact Us: Twitter Facebook