इंडिया न्यूज, मुंबई:
Yami Gautam First Valentine Day Plan: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ए थर्सडे (A Thursday) को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि यामी इन दिनों अपनी इस फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं। बता दें कि यामी पिछले साल बॉलीवुड निर्देशक आदित्य धर (Husband Aditya Dhar) के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। वहीं इस बाद यामी का अपने पति के साथ फर्स्ट वैलेंटाइन होगा। ऐसे में यामी ने एक खास बातचीत में बताया कि मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही प्यारा दिन है और जो कोई भी इसमें विश्वास करता है उसे इसे सेलिब्रेट करना चाहिए। मुझे यकीन है कि उनमें से बहुत से लोग यह भी नहीं जानते कि यह किस लिए मनाया जाता है, लेकिन यह स्वीट है।

वहीं यामी गौतम ने अपनी पुरानी याद के बारें में बताया कि मेरे लिए वैलेंटाइन डे की सबसे स्पष्ट याद चंडीगढ़ में थी, जब पूरा का पूरा शहर मुझे लाल दिखता था। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबसे फन मेमारी है। वहीं, एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन प्लान के बारे में बताते हुए कहा, मैं काम कर रही होंगी। द थर्सडे को प्रमोट करने के लिए जाऊंगी। यामी गौतम ने आगे कहा, अब जब सभी ने मुझे (वेलेंटाइन डे के बारे में) याद दिलाया है, तो मैं आदित्य को शुभकामनाएं दूंगी। लेकिन अगर वेलेंटाइन डे एक अच्छा समय बिताने, अच्छे भोजन का आनंद लेने, एक साथ हंसने और कुछ अच्छा करने, देखने के बारे में है, तो हम हर रोज ऐसा करते है।

Read More: Shamita Shetty And Raqesh Bapat Celebrate Valentines Day 14 फरवरी से पहले ही सेलिब्रेट किया स्पेशल डे

Read More: Salman Khan Tribute To Legend Lata Mangeshkar दीदी को याद कर गाया ‘लग जा गले कि फिर’

Read More: 83 OTT Release Date रणवीर सिंह स्टारर मूवी इस दिन होगी स्ट्रीम

Connect With Us : Twitter Facebook