India News (इंडिया न्यूज़), Benefits By Taking Supplements इन दिनों गर्मी अपना कहर भर-भर के बरसा रही हैं ऐसे में किसी को पानी की कमी हो रही हैं तो किसी को बीपी की। इनसे बचने के लिए भी व्यक्ति कई तरह के उपाय कर रहा हैं

यहां तक कि कई लोग तो बिना डॉक्टर के कंसल्ट के ही कोई भी दवाई ले लेते हैं लेकिन क्या आप जानते भी हैं की इनके लिए भी करेक्ट सप्लीमेंट्स लेना कितना ज़रूरी हैं ऐसे ही बिना जाने समझे कुछ भी ले लेना आपके शरीर को किस हद्द तक नुक्सान पहुंचा सकता हैं?

क्या आप भी गर्मी से हो जाते हैं बेहोश? इस असरदार उपाए को करने के बाद नहीं आएंगे कभी चक्कर! -India News

सिर्फ भोजन से नहीं चलेगा शरीर

अपने रोज़ की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्ति भोजन करता हैं लेकिन ये भी एक सत्य हैं कि सिर्फ भोजन ही हमारे शरीर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए काफी नहीं हैं हमें इसके अलावा करेक्ट सप्लीमेंट्स की भी उतनी ही ज़रूरत होती हैं जितनी की भोजन की हैं।

कई बार शरीर में पोषण की कमी हो जाती है। और इसलिए, कई लोग आम पोषण संबंधी कमियों को रोकने और उनका इलाज करने हेतु आहार पूरक लेने का चुनाव करते हैं। तो आइये जानते हैं करेक्ट सप्लीमेंट्स लेने का क्या होता हैं सही समय और सही तरीका…..

इस चिलचिलाती गर्मी में क्या आप भी कर रहे हैं नीम्बू पानी का सेवन? तो हो जाइये सावधान क्योकि इसके हैं ये नुकसान! – India News

न्यूट्रीशनिस्ट नमामी अग्रवाल की सलाह

स्पेशल न्यूट्रीशनिस्ट नमामी अग्रवाल अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये इस बात का वर्णन किया कि सप्लीमेंट्स को लेने का सही वक्त और तरीका क्या हो सकता हैं उन्होंने अपनी वीडियो के कैप्शन में लिखा कि “एक नियम के तौर पर, विटामिन और मिनरल्स दो मुख्य श्रेणियों में आते हैं: वसा में घुलनशील और पानी में घुलनशील। इसलिए यह समझना जरूरी है कि कौन सा जल्दी और कौन सा पानी के साथ सबसे अच्छा अवशोषित होगा। साथ ही, कुछ सप्लिमेंट्स हैं जो आपस में मिलकर काम कर सकते हैं, जिससे उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है या दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि क्या कब लेना है।”