इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
ओटीटी प्लेटफॉर्म इन दिनों एंटरटेनमेंट का नया माध्यम बन चुके हैं। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई ना कोई वेब सीरीज रिलीज होती रहती है। अभी हाल ही में ‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की सीरीज का ऐलान किया गया था। मगर अब इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस अमृता सुभाष के साथ यामिनी दास, अनूप सोनी, अंजना सुखानी और आनंदेश्वर द्विवेदी भी हैं, ये सीरीज हिंदी में जारी की जाएगी।

ऐसा है सीरीज का ट्रेलर

‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’ की कहानी पुरानी दिल्ली के चांदनी-चौक की ऐतिहासिक गलियों में रहने वाली एक महिला सुमन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने आचार के बिजनेस को शुरू करने के लिए काफी संघर्ष करती है, जिससे कि वो अपने पूर्व पति से अपने बच्चों को वापस पा सके। इसी वजह से सुमन साफ नियत से अपना एक बिजनेस स्थापित करती है।

जैसा कि आप ट्रेलर में देख सकते हैं कि ‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’ आज के जमाने की सुमन की कहानी है, जहां वो अपनी प्यारी सास के सपोर्ट से बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान बना पाती है और इस तरह से वो लाइफ में आगे बढ़ती है। हालांकि, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के इस सफर में वो सफल हो पाती है या नहीं ये आपको इस सीरीज में देख सकेंगे।

6 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज का प्रीमियर 8 जुलाई को होगा

बता दें कि अरुणाभ कुमार और अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्मित इस कहानी का निर्देशन भी अपूर्व ने ही किया है। 6 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज का प्रीमियर 8 जुलाई को जी5 पर होगा। इस सीरीज में सुमन के रूप में अमृता सुभाष, दिलीप के रूप में अनूप सोनी और सुमन की सास के रूप में यामिनी दास नजर आएंगी, जो उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम होती है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : डिज्नी प्लस हॉटस्टार वेब सीरीज ‘शूरवीर’ का ट्रेलर आउट, इस दिन रिलीज होगी मूवी

ये भी पढ़े : ‘वांटेड गर्ल’ की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, फैन्स ने पूछा- आप पहले ही प्यारी थी?

ये भी पढ़े : आमिर खान ने इस भोजपुरी एक्ट्रेस का पूरा किया सपना, डांस वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़े : एशिया रिचेस्ट पॉवर कपल 2022 की लिस्ट में शामिल हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube