India News (इंडिया न्यूज),Bhopal News: MP में कमिश्नरेटट में पहली पर सख्त कारर्वाई हुई है। महाशिवरात्रि के दिन एसीपी के ड्यूटी पर तैनात नहीं होने की वजह से उन्हें सख्त कार्रवाई दी गई है। ACP के ड्यूटी से गैरहाजिर होने के चलते उनसे दो थानों का प्रभार वापस ले लिया गया है। यह सख्त कार्रवाई DCP जोन 3 रिजाय इकबाल द्वारा की गई है।
तुंरत कार्रवाई की
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन संवेदनशील इलाके से शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। जिस संवेदनशील इलाके से शोभा यात्रा निकाली जा रही थी, वहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही थी। इस दौरान एसीपी अनीता प्रभा शर्मा ड्यूटी से गैरहाजिर थी। यह बात जब उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने तुंरत कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान डीसीपी (DCP) जोन 3 रियाज इकबाल ने उनसे कोतवाली और तलैया थाना का प्रभार वापस लिया है।
ACP राकेश बघेल को दिया गया
आपको बता दें कि कमिश्नरेट के दौरान ऐसी सजा पहली बार मिली है, जब किसी से थाने का प्रभाव वापस लिया गया होगा। ACP अनीता प्रभा शर्मा के पास कोतवाली, तलैया और श्यामला हिल्स थाने की जिम्मेदारी थी। लेकिन अब उनके बादर सिर्फ श्यामला हिल्स थाने की जिम्मेदारी बची है। वहीं, कोतवाली थाने का प्रभार शाहजहानाबाद ACP निहित उपाध्याय को दिया गया है और तलैया थाने का प्रभाव हनुमानगंज ACP राकेश बघेल को दिया गया है।