India News (इंडिया न्यूज),Kekri News: केकड़ी क्षेत्र में गौवंश की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने निकलकर आया। सजग ग्रामीणों ने इस तस्करी को विफल कर दिया। तस्करों ने 1 ट्रक में 30 गौवंश को इस कदर भरा कि इनमें से एक गाय ने दम तोड़ दिया, जबकि कुछ मवेशी लहूलुहान हो गए।
क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली
आपको बता दें कि केकड़ी क्षेत्र की भिनाय थाना पुलिस ने बीती रात ग्राम चावंडिया के जंगल में 30 गोवंश से भरे ट्रक को जब्त किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए 5 गौ तस्कर मौके पर ट्रक और अपनी 3 मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि ग्राम पंचायत पाडलिया के गांव चावंडिया के जंगल में चार-पांच गौ तस्कर गायों और बछड़ों को अवैध रूप से ट्रक में भर रहे हैं। बताया गया कि मौके पर खड़े ट्रक में क्रूरतापूर्वक गायों और गायों के बछड़े काफी संख्या में भरे हुए हैं। सूचना मिलते ही वे मय जाप्ते के चावंडिया और लक्ष्मीपुरा के बीच के घने जंगल में मौके पर पहुंचे, तो वहां एक ट्रक और 3 मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली।
ठूंस ठूंस कर भर रहे थे
आपको बता दें कि मौके पर मौजूद गांव के बृजराज सिंह और दो तीन अन्य ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय लोगों को सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर आ गए थे। उन्होंने देखा कि चार पांच गौ तस्कर ट्रक में गायों और बछड़ों को क्रूरतापूर्वक ठूंस ठूंस कर भर रहे थे। तस्कर ग्रामीणों को देखकर मौके से ट्रक और 3 मोटरसाइकिलों को छोड़कर भाग गए। आवेशित ग्रामीणों ने ट्रक और तीनों मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया।