India News (इंडिया न्यूज),MP Doctors Strike: इन दिनों पूरे MP के सरकारी डॉक्टर्स अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। 21 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टर प्रतीकात्मक रूप से अमानक दवाइयों की होली जलाकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। भोपाल और आर्थिक इंदौर में अस्पताल के बाहर अमानक दवाइयों की सांकेतिक होली जलाई गई। डॉक्टरों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाइयों की सप्लाई से मरीजों और डॉक्टरों को परेशानी हो रही है।
दवाइयों के नाम लिखकर लाए थे
आपको बता दें कि MP में अमानत दवाइयां का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है। 21 फरवरी को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राकेश मालवीय कहा कि “हमने अमानक दवाइयां की होली जलाई। तमाम डॉक्टर पर्चो में दवाइयों के नाम लिखकर लाए थे।”
स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने की आशंका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चिकित्सकों के आंदोलन को MP के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है। गुरुवार को जूडा ने भी काली पट्टी बांधकर काम किया। यदि 25 फरवरी तक सरकार ने चिकित्सकों की मांगें नहीं मानी तो प्रदेश में हड़ताल शुरू हो सकती है। इसमें जूडा भी हड़ताल पर चला जाएगा, जिससे मप्र के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने की आशंका है।