India News (इंडिया न्यूज), MP News: भोपाल में ठगी का अनोखा मामला सामने निकलकर आया है। यहां ऐशबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने 1 फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा है। यह कॉल सेंटर ट्रेडिंग में पैसे दोगुना करने के नाम पर 1200 से अधिक लोगों से ठगी कर रहा था। पूरा परिवार मिलकर कॉल सेंटर चला रहा था। इन्होंने देशभर के लोगों से लाखों रुपए ठगे हैं।
FIR दर्ज की
आपको बता दें कि पुलिस ने राजधानी में 1 कॉल सेंटर पर छापा मारा जो ट्रेडिंग में पैसे डबल करने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। इस कॉल सेंटर ने 1200 से ज्यादा लोगों से ठगी की थी। खास बात ये है कि पूरा परिवार मिलकर इस फर्जी कॉल सेंटर को चला रहा था, पुलिस ने दबिश देकर फर्जी दस्तावेज और हाईटेक मशीनें जब्त की हैं। आरोपियों ने इस ठगी के पैसों से महंगी कारें, प्रॉपर्टी और ज्वैलरी खरीदी थी। मुंबई के फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने पिता अफजल और बेटी सायबा के खिलाफ FIRदर्ज की है। मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र के प्रभात चौराहे का है।
हाईटेक मशीनें जब्त कर लीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फर्जी कॉल सेंटर को पूरा परिवार चला रहा था। देशभर में लोगों से लाखों रुपए ठगे और कमाए पैसों से महंगी गाड़ियां, जमीन और जेवर खरीदे। भोपाल में कमाए पैसे से टीकमगढ़ में प्रॉपर्टी भी खरीदी। मुंबई के फरियादी ने जब शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापा मारकर हाईटेक मशीनें जब्त कर लीं।