India News (इंडिया न्यूज),Crime News: अनूपपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने निकलकर आया है। यहां इन दिनों आदिवासी इलाकों में 1 गैंग सक्रिय है.।यह गैंग कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि बड़े अपराधों को अंजाम दे रहा है। यह गैंग फिल्मी स्टाइल में लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। पहले खुद को किसी बड़ी फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताकर गांव-गांव घूमता है और जरूरतमंद ग्रामीणों को आसान किस्तों में लोन देने का झांसा देकर ठग लेता है।

महिलाओं को अपने झांसे में ले लिया

आपको यह पूरा मामला सुनते ही फिल्म हेराफेरी की याद आ जाएगी। बिल्कुल उसी तर्ज में गैंग अपराध कर रहे हैं। कोतमा थाना क्षेत्र के गांव में लोन गैंग ने 1 दिन के लिए एक अस्थायी ऑफिस खोला। आभास माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन कंपनी का कर्मचारी बताते हुए आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अपने झांसे में ले लिया।

तलाश शुरू कर दी

आपको बता दें कि 60 से 65 महिलाएं लोन की उम्मीद में जरूरी कागजात और प्रोसेसिंग फीस जमा करने पहुंचे। कुछ ही घंटों में गैंग ने किसी से 2550 तो किसी से 3550 रुपये ठगकर लाखों रुपये बटोर लिए और फिर अचानक ऑफिस बंद कर फरार हो गया।  जब ग्रामीणों को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस हरकत पर आई और इस गैंग के बारे में पता तलाश शुरू कर दी।