India News (इंडिया न्यूज),Maihar: मैहर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया है। बता दें कि यहां एक तेज रफ्तार कार अचानक रॉकेट की रफ्तार से आई और पास में खड़ी मोटरसाइकिल और सहित ठेलों को उड़ा दिया है। सामने से आ रही एक मासूम बच्ची और उसकी मां सही सलामत बच गए है। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
CCTV फुटेज सामने आया
आपको बता दें कि पूरा मामला मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में आने वाले मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सामने का है। यहां 1 डॉक्टर की तेज रफ्तार कार ने रोड किनारे खड़ी बाइक और चाय के ठेले को टक्कर मार दी। जिससे 4 बाइक और ठेले के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान एक मां और उसकी बेटी बाल-बाल बच गईं। यह हादसा सोमवार का है जब बैंक के सामने इलेक्ट्रॉनिक दुकान के ओपनिंग का कार्यक्रम चल रहा था। अब जाकर घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए
मिली जानकारी अनुसार अमरपाटन सिविल अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर शैलेश सिंह अपने घर से कार लेकर निकले थे। उनकी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह रोड पार करते समय नियंत्रण खो बैठे। उनके पास में चल रहे निजी कार्यक्रम में कार जा घुसी। हादसे में सभी वाहन और ठेला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि डॉक्टर ने अपनी गलती स्वीकार की। कार से टकराई बाइक और ठेले के नुकसान की भरपाई भी की। इस वजह से किसी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।