India News (इंडिया न्यूज),mp news: सागर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार और यातायात की लापरवाही के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। गुरुवार की सुबह नरयावली थाने के जरुवाखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में जरुवाखेड़ा-बांदरी मार्ग पर सत्ती घटिया के पास यात्री से भरी बस पलट गई। हादसे में करीब 18 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को सागर जिला अस्पताल भेजा गया है।
हादसे में 3 गंभीर रुप से घायल
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। खुरई से बांदरी जा रही बस सत्ती घटिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। खेत में काम कर रहे स्थानीय ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बचाने में मदद की।घटना की सूचना मिलने पर जरुवाखेड़ा थाने का स्टाफ और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
पुलिस मामले की जांच में जुटी..
यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। दुर्घटना में घायल हुए 18 यात्रियों में से तीन को 108 एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरुवाखेड़ा ले जाया गया। मामूली रूप से घायलों का वहीं उपचार किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने न केवल यात्रियों की मदद की, बल्कि पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना देकर बचाव कार्य में भी सहयोग किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस के पलटने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Cyber Crime: राजस्थान के अलवर में 1 लाख लोगों के साथ ये क्या हुआ, अगला नंबर कहीं आपका तो नहीं?
‘संसद को राजनीतिक अखाड़ा मत बनाइये’, सदन के बाधित होने पर नाराज हुए सद्गुरु, नेताओं को दी नसीहत