India News( इंडिया न्यूज़),4 New Missions Will Start In MP: मध्य प्रदेश सरकार नए साल 2025 में एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में चार नए मिशन शुरू किए जाएंगे—युवा शक्ति मिशन, किसान कल्याण मिशन, गरीब कल्याण मिशन और महिला सशक्तिकरण मिशन।

क्या है इस मिशनों का उद्देश्य ?

इन मिशनों का उद्देश्य राज्य के युवाओं, किसानों, गरीबों और महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाना है। मुख्यमंत्री यादव ने इन मिशनों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर माह उनकी प्रगति की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। ये पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “जीवन के चार स्तंभ—गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी (GYAN)” के विजन से प्रेरित हैं। प्रत्येक मिशन के लिए अलग नोडल विभाग बनाए गए हैं और उनके लिए विशेष ब्ल्यू-प्रिंट तैयार किए गए हैं।

युवा शक्ति मिशन: कौशल और नेतृत्व का विकास

यह मिशन युवाओं को उभरती प्रौद्योगिकियों, उद्यमिता और खेलों में कौशल प्रदान करेगा। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सामाजिक मीडिया के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं को समान अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

महिला सशक्तिकरण मिशन: आत्मनिर्भरता की ओर कदम

यह मिशन महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता, शैक्षिक और व्यावसायिक अवसर प्रदान करेगा। इसके अंतर्गत घरेलू हिंसा और लैंगिक असमानता से निपटने के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

MP Omkareshwar Mandir: ओंकारेश्वर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, बाबा ओंकार का आशीर्वाद लेकर की साल की शुरुआत

किसान कल्याण मिशन: कृषि को बनाएगा लाभदायक

यह मिशन कृषि विविधीकरण, पशुपालन और मछली पालन को प्रोत्साहित करेगा। किसानों को वित्तीय सहायता और तकनीकी परामर्श दिया जाएगा ताकि खेती को मुनाफे का सौदा बनाया जा सके।

गरीब कल्याण मिशन: समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगी सहायता

यह मिशन वंचित वर्गों को वित्तीय सहायता, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगा, जिससे गरीबी का कुचक्र तोड़ा जा सके। मुख्यमंत्री यादव ने इन मिशनों को राज्य के विकास के स्वर्णिम अध्याय की नींव बताया है।

CG Korba Road Accident: कोरबा में नए वर्ष की शुरुआत में जिले की सड़क हुई खून से लाल, कार सवार दोनों युवकों की मौत