India News (इंडिया न्यूज),MP News: सागर जिले में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिसकी वजह से 27 फरवरी से 48 घंटे तक पानी सप्लाई नहीं होगी। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, प्रशासन के द्वारा पानी की व्यवस्था टैंकर के माध्यम से की जा सकेगी।
पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा
आपको बता दें कि 27 फरवरी की सुबह 8 बजे से लेकर 1 मार्च सुबह 8 बजे तक राजघाट रोड कैलाश मानसरोवर होटल, तिली चौराहा शराब दुकान के सामने पाइपलान बिछाई जाएगी। इसके अलावा सोमनाथपुरम कॉलोनी और पंतनगर टंकी को पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा।
पानी की पूर्ति की जाएगी
आपको बता दें कि लोगों को कोई परेशानी न हो इसलिए टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी। राजघाट क्लियर वाटर प्लांट से 1 पंप के जरिए मकरोनिया टंकी होते हुए सिविल लाइंस तक पानी पहुंचाया जाएगा। इससे शनिचरी, विट्ठल नगर और करीला की टंकियां भरी जाएंगी। शीतला माता मंदिर क्षेत्र में सीधे बूस्टिंग से पानी दिया जाएगा। वहीं दूसरे इलाकों में पाइपलाइन का काम पूरा होने पर पानी की सप्लाई की जाएगी। जिन वार्डों में काम चल रहा है। वहां पर टैंकर के माध्यम से पानी की पूर्ति की जाएगी।