India News (इंडिया न्यूज),MP police constable Bharti: MP में सरकारी नौकरी अब युवाओं के लिए महज एक सपना बनकर रह गई है। कोई वेकेैंसी आती भी है, तो समय पर परीक्षा नहीं होती। परीक्षा से पहले पेपर लीक हो जाते हैं। किसी तरह परीक्षा होती है, तो परिणामों के लिए सालों तक इंतजार करना पड़ता है। अब तो MP की सबसे बड़ी परीक्षा MPPSC के भी कुछ यही हाल हो गए हैं। बरहाल, ताजा मामला पुलिस विभाग में आरक्षक भर्ती का है, जिसकी लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न हुए डेढ़ साल बीत गया, लेकिन फाइनल रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुए। लगभग 58 हजार अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं।
मांगे पूरी नहीं हो पाई
आपको बता दें कि लंबे इंतजार के बाद अब अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूटने लगा है। फिलहाल, अभ्यर्थियों ने जगह-जगह ज्ञापन देना शुरू कर दिया है। लेकिन, ज्ञापन का यह दौर कब आंदोलन में बदल जाए, कुछ कह नहीं सकते। क्योंकि, कुछ महीने पहले भी MPPSC सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में इंदौर में 4 दिन तक धरना आंदोलन लिया था। हालांकि, इस आंदोलन के बाद युवाओं की मांगे पूरी नहीं हो पाई।
फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हुए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार और गुरुवार को भी खरगोन के अलग-अलग क्षेत्रों में मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके, अभ्यर्थियों ने CM मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपे है। मांग की गई है कि जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएं। मंडलेश्वर SDM को ज्ञापन देने आएं खरगोन के नाद्रा निवासी सुधीर रोकड़े ने बताया कि, 7411 पदों के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा हो गई है। लेकिन परीक्षा के लगभग 20 महीने बाद भी फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हुए।