India News (इंडिया न्यूज),MP News: मंदसौर में 8 लोगों को पांच-पांच साल की जेल हुई है। ये लोग तलवार और चाकू से हमला करने के दोषी पाए गए। 5 मार्च 2022 को पवन और मनीष पर जानलेवा हमला हुआ था। पुरानी रंजिश के चलते इन पर हमला किया गया था। अपर सत्र न्यायाधीश मुनेन्द्र सिंह वर्मा ने यह सजा सुनाई। आपको बता दें कि यह घटना 5 मार्च 2022 की रात लगभग 8 बजे की है। पवन और मनीष मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। पवन बाइक चला रहा था और मनीष पीछे बैठा था। अचानक रामप्रसाद लौट के घर के पास कुछ लोग तलवार, चाकू और लकड़ियों के साथ आ गए। ये लोग पुरानी दुश्मनी के कारण पवन और मनीष पर हमला करने आए थे। उन्होंने बाइक रोक ली और धमकी दी कि दोनों को जान से मार देंगे।

गर्दन कट सकती थी

आपको बता दें कि सदु उर्फ शादाब ने पवन के सिर पर तलवार से वार किया। फिरोज ने मनीष के सिर पर तलवार से हमला किया। दोनों झुक गए, जिससे तलवारें उनके सिर को छूकर जमीन पर जा गिरीं। अगर बाइक नहीं गिरती तो उनकी गर्दन कट सकती थी। यह एक बाल-बाल बचाव था। आपको बता दें कि बुलबुल ने पवन के सीने में चाकू मारा जिसे पवन ने अपने हाथ से पकड़ लिया। बाकी आरोपियों ने लकड़ियों से हमला किया। सभी गालियां देते हुए चिल्ला रहे थे कि दोनों को जान से खत्म कर देंगे। पवन और मनीष किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। आरोपी पीछे से धमकी देते रहे कि आज बच गए, लेकिन अगली बार नहीं बचोगे। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।