India News(इंडिया न्यूज)Ujjain News: उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में झाड़ू-पोछा करने वाली एक नौकरानी ने अपने मालिक को ब्लैकमेल कर 3 करोड़ रुपये ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नौकरानी पिंकी गुप्ता ने अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर बुजुर्ग मालिक को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया। बुजुर्ग ज्योतिष के परिजनों ने SP प्रदीप शर्मा को शिकायत दी कि नौकरानी पिछले 2 साल से बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर रही थी। डर और शर्म के कारण बुजुर्ग ने बहुमूल्य जमीन बेचकर ब्लैकमेलर्स को 3 करोड़ रुपये दे दिए मामला बढ़ने पर बुजुर्ग बीमार हो गए और परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी।

नौकरानी के घर लाखो का सामान

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पिंकी गुप्ता ने प्रेमी राहुल के साथ मिलकर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए। इन्हीं वीडियो का इस्तेमाल कर बुजुर्ग से पैसे ऐंठे गए। नौकरानी के घर छापेमारी के दौरान पुलिस को नकद, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, महंगे कपड़े और अन्य बेशकीमती सामान मिला। नौकरानी के परिवार के हर सदस्य के पास 1 लाख रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल फोन थे।

ग्वालियर में ED का छापा: पूर्व आरक्षक के घर से दस्तावेजों से भरे 3 बैग जब्त,हिरासत में 2 लोग

7000 की नौकरी में 2 घर

महज ₹7000 मासिक वेतन पर काम करने वाली नौकरानी के पास वृंदावन धाम कॉलोनी में दो मकान होने की जानकारी भी पुलिस को मिली। इस बात ने पूरे मामले को और चौंकाने वाला बना दिया। पुलिस ने पिंकी गुप्ता, उसकी बहन रजनी पाटीदार और मां सजन बाई बैरागी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी राहुल मालवीय अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

SP ने टीम को दिया इनाम

इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम को SP प्रदीप शर्मा ने ₹20,000 का इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ब्लैकमेलिंग जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला उजागर करता है कि कैसे आम घरों में काम करने वाले लोग भी खतरनाक साजिशें रच सकते हैं। पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और ऐसे मामलों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।