India News (इंडिया न्यूज), PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में गरीब परिवारों को पक्के मकान का सपना पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। जानकारी के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को चार किश्तों में कुल 1.40 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश के मौसम ने ली अचानक करवट, बीते दिन हुई थी बर्फबारी, जानें आने वाले दिनों के अपडेट
जानें कैसे मिलेगी सहायता?
इछावर जनपद सीईओ शिवानी मिश्राने बताया कि हितग्राहियों को चार चरणों में राशि प्रदान की जाएगी:
– पहली किश्त: 25,000 (प्लिंथ निर्माण के लिए)
– दूसरी किश्त: 40,000 (दीवार निर्माण के लिए)
– तीसरी किश्त: 40,000 (छत निर्माण के लिए)
– चौथी किश्त: 35,000 (मनरेगा और मजदूरी भुगतान के लिए)
हितग्राहियों के लिए आयोजित हो रहे सम्मेलन
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सीहोर जिले में 24,388 नए आवास बनाए जाएंगे। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए क्लस्टर स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इन सम्मेलनों में लाभार्थियों को मकान निर्माण की प्रक्रिया और नक्शा-लेआउट की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा, पंचायतों के 535 हितग्राहियों ने भाग लिया। इस दौरान आवास निर्माण की चरणबद्ध प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।
निर्धारित समय-सीमा में पूरा होगा निर्माण
फिलहाल, जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिले और आवासों का निर्माण समय-सीमा में पूरा किया जाए। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक अरुण मुकाती, उपयंत्री सुशांत श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां पर अचानक उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, कहीं धक्का-मुक्की तो कहीं; मंजर देख घूम जाएगा दिमाग