India News MP (इंडिया न्यूज़),Sagar News: बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में बहुत ही जल्द ही कैंसर हॉस्पिटल की सुविधा शुरु होने वाली है। बता दें कि यह आश्वासन प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दिया है। पिछले शुक्रवार को CM निवास पर खाद्य मंत्री राजपूत ने CM यादव को बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में कैंसर हॉस्पिटल खोलने के संबंध में 1 मांग पत्र सौंपा। आपको बता दें कि इस मांग पत्र में बुंदेलखंड क्षेत्र के कैंसर पीड़ितों के लिए 40 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित प्राकलन कि मांग रखी है, जिसे CM ने बहुत ही जल्दी पूरा करने का वादा किया।
कैंसर अस्पताल होगा प्रारंभ
खाद्य मंत्री राजपूत ने CM को बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में कैंसर के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मरीजों के हित और जनहित में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में कैंसर हॉस्पिटल खोला जाना बहुत जरुरी है इस पर CM डॉ. मोहन यादव ने भरोसा दिया कि जल्द ही कैंसर हॉस्पिटल शुरु होगा।
कैंसर एक गंभीर बीमारी है
CM यादव द्वारा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल खोलने के आश्वासन पर खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने उनका आभार किया है। उन्होंने बताता कि कैंसर 1 गंभीर बीमारी है, जिसके उपचार के लिए मरीजों को अक्सर अन्य महानगरों की और जाना पड़ता है। और इसके साथ ही कई बार आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि सागर जिले में कैंसर हॉस्पिटल की सुविधा होने से इन सभी समस्याओं का समाधान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हो जाएगा।