India News (इंडिया न्यूज), Religion Conversion News : इंदौर से धर्मांतरण कराने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक मॉल में विदेशियों द्वारा हिंदुओं के साथ जबरदस्ती धर्मांतरण कराने की कोशिश की गई है। खबरों के मुताबिक मॉल में शॉपिंग करने आए हिंदुओं को रोककर उन्हें क्रिश्चियन बनाने की कोशिश की जा रही थी।

धर्मांतरण करवा रहे विदेशी नागरिक मुफ्त इलाज, शिक्षा, आर्थिक मदद का लालच देकर कमजोर आय वर्ग के लोगों को निशाना बना रहे थे। हिंदू संगठनों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली वो सक्रिय हो गए और मामला पुलिस तक पहुंचा। फिरमॉल में छापा मारा और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मॉल में चल रहा था धर्मांतरण धंदा

इंदौर शहर के मल्हार मेगा मॉल में ईसाई एजेंट और विदेशी नागरिक पकड़े गए हैं। इन लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। मॉल में खरीदारी करने आए गरीब आय वर्ग के लोगों को चुनकर उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा था। इतना ही नहीं, इन एजेंटों ने हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणियां भी कीं, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया।

जानकारी के मुताबिक इस धर्मांतरण मामले में आठ विदेशी महिला-पुरुष शामिल थे, जो चर्च का पानी लेकर आए थे और हिंदू धर्म को पाखंड बता कर क्रिश्चियन धर्म में बदलने के लिए प्रेरित कर रहे थे। आरोपी हिंदू धर्म का विरोध कर क्रिश्चियनिटी में बदलने का लालच दे रहे थे।

लोगों को 10 हजार का दे रहे थे लालच

विदेशी नागरिक हिंदुओं को मुफ्त इलाज, शिक्षा, आर्थिक सहायता (10 हजार रुपए) का लालच दे रहे थे और उनके पास मौजूद पवित्र जल को पीकर ईसाई धर्म अपनाने की बात कर रहे थे। बदले में हिंदुओं से उनके परिवार का विवरण, व्यवसाय और फोन नंबर मांगे जा रहे थे।

पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

धर्मांतरण का पूरा खेल उजागर होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी स्टीफन विजू पाल के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2021 की धारा 3 और भादंसं-2023 की धारा 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसके अन्य साथियों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया है।

आखिर क्यों पिता ने लटकाई बेटी की उल्टी तस्वीर? राजा-सोनम हनीमून हत्याकांड में आया नया ट्विस्ट, जानिए क्या है मामला

‘पहले पूरे कपड़े पहनो फिर’, ये क्या बोल गए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, Video Viral होते ही होने लगे ट्रोल