India News (इंडिया न्यूज),Anuppur News: अनूपपुर  से दिल दहलाने वाली घटना सामने निकलकर आई है।  यहां महाकुंभ में स्नान करने जा रहे कार सवार से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक, कार के बंपर में फंसी तो कार सवार ने 2 किलोमीटर तक घसीट दिया। भीषण हादसे में युवक की तड़प-तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग घटना से आक्रोशित हो उठे और शव को रोड पर रखकर जमकर विरोध जताया।

युवक की मौत हो गई

आपको बता दें कि अनूपपुर शहडोल हाइवे पर शनिवार की रात 1  दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां छत्तीसगढ़ से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे एक 4  पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। 4  पहिया वाहन ने बंपर में फंसे 1 बाइक सवार युवक सुनील यादव को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा। हादसा 2  जिलों की सीमा पर हुआ। आरोपी युवक घायल को अनूपपुर जिले से शहडोल जिले तक घसीटता हुआ लाया। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

टक्कर मार दी

अनूपपुरके चाचाई थाना क्षेत्र के शहडोल मार्ग हाइवे के पास की बताई जा रही है। कार चालक छत्तीसगढ़ के बेलगमा का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के चाचाई थाना क्षेत्र के अमलाई मोहाडे के पास रहने वाले सुनील यादव नामक युवक 1 प्राइवेट कंपनी में काम कर घर वापस लौट रहा था। तभी शहडोल अनूपपुर हाइवे अमलाई चौराहे पर यू-टर्न लेते समय छत्तीसगढ़ की ओर से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रही, 1 तेज रफ्तार 4  पहिया वाहन ने टक्कर मार दी।