India News MP (इंडिया न्यूज)MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां नाबालिग छात्रा ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल पर अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। अब इस मामले में खुलासा होने के बाद थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह घटना दीपनाखेड़ा थाना क्षेत्र की है. वहीं, यह घटना दो महीने पुरानी बताई जा रही है। हालांकि, इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस के मुताबिक, हाईस्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा ने अपने पिता के साथ थाने में मामला दर्ज कराया है। इस रिपोर्ट में छात्रा ने लिखाया कि प्रिंसिपल ने उसके साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, छात्रा ने रिपोर्ट में बताया कि 23 जुलाई 2024 को वह स्कूल में प्रिंसिपल के कमरे में एडमिशन फीस जमा करने गई थी।
इस वजह से वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने नहीं आ सकी। डेढ़ महीने बाद जब उसके पिता तीर्थ यात्रा और रिश्तेदारों से मिलकर घर लौटे तो उसने उन्हें घटना की जानकारी दी. इसके बाद वह अपने पिता के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आई। इस मामले में एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि नाबालिग लड़की की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
MP Viral Video: आधे कपड़े में घूमी बाजार फिर मचा जमकर बवाल, लड़की