India News (इंडिया न्यूज),MP News: कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जिससे सभी के होश उड़ गए सुतरी गांव की रहने वाली दुर्गा बाई भूमिया पर जंगल में लकड़ी बीनने के दौरान बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बतां दें की दुर्गा बाई अपने गांव की अन्य महिलाओं के साथ घर के लिए लकड़ी बीनने जंगल गई थीं। महिलाओं के अनुसार, वे अक्सर इसी जंगल में लकड़ी इकट्ठा करती थीं लेकिन इस बार झाड़ियों में छिपे बाघ ने घात लगाकर हमला कर दिया। बाघ ने दुर्गा बाई को सिर से पकड़ लिया और जंगल के अंदर घसीटकर ले गया।
दो घंटे चला सर्च ऑपरेशन
हमले के बाद अन्य महिलाओं ने किसी तरह अपनी जान बचाई और गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम सरपंच ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने तत्काल बीट गार्ड और ग्रामीणों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे बाद दुर्गा बाई का शव घने जंगल की झाड़ियों के पास मिला। वन विभाग ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
सबसे अंत में किस देश में मनाया जाता है नया साल, जानें किस देश में कब होता है नए साल का आगाज
ग्रामीणों को दी गई चेतावनी
बरही वन परिक्षेत्र के रेंजर गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि यह इलाका बाघ की सक्रियता के लिए जाना जाता है। ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। मृतक के परिवार को नियमानुसार मुआवजा राशि दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद सुतरी गांव के लोगों में भय का माहौल है। मृतक महिला के साथ जंगल में मौजूद अन्य महिलाओं ने बताया कि बाघ पहले से शिकार की तलाश में घात लगाए बैठा था। इस दर्दनाक घटना ने गांव वालों को हिला कर रख दिया है।