India News MP(इंडिया न्यूज) MP News: रीवा में लोकायुक्त ने मऊगंज के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अपर कलेक्टर ने बंटवारे की फाइल में कोर्ट में अपने पक्ष में फैसला कराने के लिए पीड़ित से 20000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

20,000 रुपए की रिश्वत

लोकायुक्त रीवा की टीम ने मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम खुज निवासी रामनिवास तिवारी की शिकायत पर की गई, जिन्होंने बताया कि उनके बंटवारे के मामले में राजस्व न्यायालय में उनके पक्ष में फैसला कराने के लिए उनसे 20,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।

12 सदस्यीय टीम ने ऑपरेशन में  लिया हिस्सा

शिकायत के मुताबिक 10,000 रुपए की रकम आरोपी को पहले ही दे दी गई थी, जबकि बाकी की 5000 रुपए की रकम आज लेनी थी. शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त टीम ने आरोपी को उनके दफ्तर में ही रिश्वत लेते पकड़ लिया. इस ट्रैप ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ने किया, जबकि इंस्पेक्टर जियाउल हक समेत 12 सदस्यीय टीम ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

MP SchooL News:मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश से स्कूल रहेंगे बंद, मौसम विभाग ने जारी किया एडवाइजरी

MP Gwalior Rain:पानी के तेज बहाव से टूटी पुलिया, लगातार बारिश से प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित रखने की अपील