India News (इंडिया न्यूज)mp news:  खंडवा में मकर संक्रांति के पहले जिला प्रशासन और पुलिस चाइनीस मांझे को लेकर एक्शन में है। एसडीएम और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज खंडवा के बाजारों में पतंग की दुकान पर जांच की । टीम को चायनीज मांझा तो नहीं मिला पर एक दुकान पर मछली मारने वाला प्रतिबंधित मांझा जरूर मिला 14 मांझा चक्री जप्त की गई है। खंडवा एसडीएम ने कहा कि दुकानदार के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जायगी। एसडीएम ने इन दुकानदारों को चायनीज मांझा नहीं बेचने की समझी भी दी है।

चाइनीस मांझा से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। कुछ दिनों बाद मकर संक्रांति का त्यौहार आ रहा है इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पतंगबाजी करते हैं । इस पतंगबाजी के दौरान चाइनीस मांझे का उपयोग नहीं हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह रेड डाली। अनविभागीय अधिकारी ने बताया कि बाजार में अलग-अलग पतंग दुकानों की जांच की ।

दुकानदारों के पास चाइनीस मांझा तो नहीं मिला लेकिन मछली पकड़ने के लिए जाल बनाने के काम आने वाला धागा जरूर मिला । यह धागा औद्योगिक उपयोग में भी काम आता है। प्रतिबंधित होने की वजह से पुलिस ने इसे जब्त किया। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को स्पष्ट रूप से यह समझा दिया गया है कि वह चीनी और प्रतिबंधित धागा पतंग उड़ाने के लिए नहीं बेचे। प्रतिबंधित धागा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

अपने दोस्त के साथ मिलकर की लिव इन पार्टनर की हत्या…10 महीने तक लाश फ्रिज में रखा, हर 15 दिन में चेक करता था सड़ता हुए शव, इस तरह हुआ खुलासा