India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सुभाष नगर मार्केट में नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के तहत 8 फरवरी को 110 दुकानों को हटाने की कार्रवाई होगी। गुरुवार को प्रशासनिक दल ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से स्वेच्छा से अपनी दुकानें हटाने की अपील की, जिसके बाद शुक्रवार सुबह से व्यापारी खुद ही अपना सामान समेटते नजर आए।
4 दिन से रुकी थी कार्रवाई
बीते 4 दिनों से पुलिस बल की अनुपस्थिति के चलते बुलडोजर नहीं चल सका था। इससे पहले जिला प्रशासन, नगर निगम और रेलवे ने 4 फरवरी तक बाजार और बस्ती खाली करने का नोटिस जारी किया था, जिससे स्थानीय दुकानदारों और बस्ती में रहने वालों में चिंता बढ़ गई थी। प्रशासन ने रहवासियों की मांग और परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए मोती नगर बस्ती को हटाने पर दो महीने की रोक लगा दी है। हालांकि, दुकानों को लेकर कोई राहत नहीं दी गई है। प्रशासन शनिवार से दुकानें तोड़ने की कार्रवाई शुरू करेगा।
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया चौंकाने वाला बयान, ‘अब तो मेरा फोन भी टैप…’
ROB और चौथी रेल लाइन निर्माण के लिए हो रही कार्रवाई
भोपाल के सुभाष नगर आरओबी की थर्ड लेग और चौथी रेल लाइन के निर्माण के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। रेलवे और नगर निगम का कहना है कि यह प्रोजेक्ट जनहित में जरूरी है, इसलिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। अब देखने वाली बात होगी कि शनिवार को दुकानदार शांतिपूर्ण तरीके से अपनी दुकानें हटाते हैं या विरोध देखने को मिलता है। प्रशासन का दावा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।