India News MP (इंडिया न्यूज) MP Madrasa Verification: मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों के बाद अब प्रदेश सरकार ने स्कूलों की सुरक्षा के लिए मदरसों में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं झाबुआ जिले के अधिकारियों का कहना है कि अब तक इस मामले में भोपाल से कोई पत्राचार नहीं हुआ है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है।
झाबुआ जिले में 255 से ज्यादा निजी स्कूल और मदरसे
प्रदेश की राजधानी में हुई तीन घटनाओं के बाद स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे मामलों में सीएम डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, अब प्रदेश भर के सभी निजी स्कूलों और मदरसों में कार्यरत स्टाफ का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में 255 से ज्यादा निजी स्कूल और मदरसे हैं, जिनके स्टाफ का जिम्मेदार अधिकारियों ने पुलिस सत्यापन नहीं कराया है।
जल्द ही इस पर कार्रवाई करने का दावा
इस मामले में जिम्मेदार जुलाई तक ही राजधानी स्तर से निजी संस्थाओं की जानकारी मांगने की बात कह रहे हैं, बताया गया है कि अब तक निजी संस्थाओं के स्टाफ के पुलिस सत्यापन को लेकर भोपाल स्तर से कोई पत्राचार नहीं हुआ है। अधिकारियों ने जल्द ही इस पर कार्रवाई करने का दावा किया है। वहीं, अगर शिक्षा विभाग ऐसे पुलिस सत्यापन के संबंध में मदद मांगता है तो पुलिस कार्रवाई करने के लिए तैयार है।
Damoh Road Accident: दमोह में भीषण सड़क हादसा! एक ही परिवार के 9 लोगों की हुई मौत
MP Crime: मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता की हत्या, 2 महीने बाद पत्नी ने उठाया..
MP News: महिला के मौत पर मचा बवाल! पुलिस को सूचना दिए बिना हुआ अंतिम संस्कार