India News (इंडिया न्यूज़), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार अब मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने जा रही है। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत हायर सेकेंडरी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ₹25,000 की सहायता राशि दी जाएगी, जिससे वे लैपटॉप खरीद सकें। यह सौगात 15 फरवरी से छात्रों को मिलनी शुरू हो जाएगी।

पुरानी योजना को मिला नया रूप

मध्य प्रदेश में 2009 में इस योजना की शुरुआत हुई थी, जिसमें 85% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप दिया जाता था। बाद में सरकार ने 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी इस योजना में शामिल कर लिया। इससे हजारों छात्रों को फायदा हुआ और डिजिटल शिक्षा को भी बढ़ावा मिला।

MP के 70 आदिवासी मजदूरों को कर्नाटक में किसने बनाया बंधक, मजदूरों ने किया बड़ा खुलासा

हर साल बढ़ रही है योजना की पहुंच

पिछले साल 78,641 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिला था, लेकिन इस साल यह संख्या बढ़कर 90,000 तक पहुंचने वाली है। सरकार ने घोषणा की है कि फरवरी 2024 में लैपटॉप की राशि जारी कर दी जाएगी और विद्यार्थी अपने लिए उपयुक्त लैपटॉप खरीद सकेंगे। इस योजना से सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र तकनीकी रूप से सशक्त होंगे और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। सरकार इस योजना पर 225 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने वाली है। इससे पहले सरकार ने छात्राओं को स्कूटी बांटकर भी बड़ी सौगात दी थी, जिससे बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा मिला।

सरकार की बड़ी पहल या चुनावी रणनीति?

सरकार लगातार छात्र हित में फैसले ले रही है, लेकिन कुछ विपक्षी दल इसे आगामी चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, विद्यार्थी और उनके अभिभावक इस फैसले से बेहद खुश हैं। अब देखने वाली बात होगी कि सरकार आगे चलकर शिक्षा क्षेत्र में और क्या बड़े फैसले लेती है।