India News (इंडिया न्यूज), Air Force Fighter Plane Crash: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में गुरुवार को सेना का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। यह हादसा सुनारी चौकी के ग्राम देहरेटा सानी में हुआ, जहां विमान गिरते ही भयानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद दोनों पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए खाली खेत में क्रैश लैंडिंग कराई, जिससे ग्रामीणों की जान बच गई। हालांकि, इस हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह
जैसे ही विमान क्रैश हुआ, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तस्वीरों में घायल पायलट को मोबाइल पर किसी से बात करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं, और करैरा से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि तकनीकी दिक्कत के कारण विमान क्रैश हुआ। वायुसेना की टीम मामले की गहन जांच में जुट गई है। हादसे से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने पायलटों की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश की।
बिहार सरकार की बड़ी पहल, सिविल सेवा की तैयारी के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग देगा निःशुल्क कोचिंग
Pilot ग्वालियर के लिए हुए रवाना
मिराज 2000, एयर स्ट्राइक में ग्वालियर के एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। बतां दें की प्लेन में 2 पायलट थे जिन्हे मामूली चोंटे आई है समय रहते दोनों ने खुद ऑटो इजेक्ट कर लिया था जिस वजह से उनकी जान बच गयी। खबर आ रही है की मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा है और दोनों पायलट ग्वालियर के लिए रवाना हो गए है।