India News (इंडिया न्यूज),Akshay Kumar Mahakal Chalo song: अभिनेता अक्षय कुमार का नया गाना ‘महाकाल चलो’ रिलीज हो गया है। इस गाने को सुनने के बाद कुछ लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ जगहों पर गाने में दिखाए गए दृश्यों को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने इस गाने के कुछ दृश्यों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे धार्मिक नगरी उज्जैन की परंपरा के लिए अनुचित बताया है और साथ ही फिल्म जगत के लोगों को इस तरह हिंदू और सनातनी धर्म के साथ खिलवाड़ न करने की चेतावनी भी दी है।
महाशिवरात्रि से पहले अक्षय कुमार का नया गाना ‘महाकाल चलो’ रिलीज हो गया है। इस गाने में अक्षय कुमार शिवलिंग पकड़े नजर आ रहे हैं। गाने में जब अक्षय कुमार शिवलिंग को थामते हैं तो अभिषेक किया जाता है और गाने के एक सीन में बाबा महाकाल की तरह ही शिवलिंग पर भस्म चढ़ाई जाती है। इस गाने को लेकर अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने गाने का विरोध करते हुए कहा कि गाने की शुरुआत में कहे गए शब्द ‘महाकाल चलो’ अच्छी बात है, लेकिन गाने में अभिनेता अक्षय कुमार शिवलिंग से लिपटे नजर आ रहे हैं।
विजयवाड़ा दौरे पर निकले ‘Jagan Anna’ संग बच्ची ने किया ऐसा कि देख पिघल उठेगा आपका दिल, थमने का नाम नहीं ले रही वायरल वीडियो
भगवान का शिवलिंग बनाकर उस पर भस्म लगाना गलत है
इस दौरान शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है। अभिषेक के दौरान शिवलिंग पर लिपटे व्यक्ति पर पंचामृत भी लगाया जाता है, जो पूरी तरह से गलत है। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल का शिवलिंग ही एकमात्र ऐसा शिवलिंग है, जिस पर भस्म लगाई जाती है। इसके अलावा कहीं और भगवान शिव को भस्म नहीं चढ़ाई जाती, लेकिन इस गाने को बनाते समय किसी स्टूडियो में भगवान का शिवलिंग बनाकर उस पर भस्म लगाना और खुद पर भस्म लगाने का दृश्य दिखाना अनुचित है।
गाने में जिस तरह से भगवान को दिखाया जा रहा है, वह गलत है। गाने में ऐसे दृश्य दिखाने से धार्मिक नगरी उज्जैन की परंपरा को नुकसान पहुंचता है। इससे श्रद्धालुओं के मन में भावनाएं विकृत होती हैं और सनातन धर्म पर भी उंगलियां उठती हैं। ऐसे गानों पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने पहले भी ऐसी ही गलती की थी, जिस पर हमने आवाज उठाई थी। वह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है।
सनातन धर्म के साथ बार-बार छेड़छाड़
हम चाहते हैं कि फिल्म जगत के लोग बार-बार हिंदू सनातनी धर्म के साथ छेड़छाड़ न करें और धर्मगुरु और आचार्य चुप न रहें। उन्हें सनातन धर्म की व्यवस्थाओं पर मजबूती से बोलना चाहिए और उसका विरोध भी करना चाहिए, तभी देश में सनातन बचेगा। पंडित महेश शर्मा ने कहा कि भगवा पहनकर अपना निजी काम करवाने से कुछ हासिल नहीं होगा। मैं उन लोगों की निंदा करता हूं जो केवल अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए सनातन धर्म की बात करते हैं। मैं इस वीडियो में दिखाए गए दृश्यों की भी निंदा करता हूं।