India News (इंडिया न्यूज)Alien Like Child Born in Chhindwara: एलियंस के बारे में तो आपने सुना ही होगा। एलियन एक ऐसा शब्द है जो अक्सर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। एलियंस के बारे में आपने कई बातें सुनी होंगी। कुछ लोगों का कहना है कि एलियंस सच में होते हैं, जबकि कुछ इसे महज कल्पना मानते हैं। इन सबके बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने एलियन जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है। इसे देखकर हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि इस नवजात को हार्लेक्विन इचथियोसिस नाम की गंभीर बीमारी है। जिसके कारण वह ऐसा दिखता है।

समुद्र तट पर शार्क और मगरमच्छ के बीच दिखी हैरान कर देने वाली गुत्थम-गुत्थी, वीडियो में कैद हुआ दंग कर देने वाला ‘नेचर का रियलिटी शो’

जानें पूरा मामला

दरअसल, यह चौंकाने वाला मामला छिंदवाड़ा जिले के परासिया के सरकारी अस्पताल से सामने आया है। जहां एक महिला ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया है कि डॉक्टर से लेकर बच्चे तक सभी हैरान हैं क्योंकि पैदा हुआ बच्चा कोई साधारण नहीं बल्कि एलियन जैसा दिखता है। बच्चे के पूरे शरीर पर एक सफेद परत चढ़ी हुई है जो देखने में बेहद अजीब और एलियन जैसी लगती है।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

इस पूरे मामले पर परासिया अस्पताल की बीएमओ शशि अतुलकर ने बताया कि ऐसे बच्चे हार्लेक्विन इचथियोसिस नामक बीमारी से ग्रसित होते हैं। यह एक दुर्लभ बीमारी है। इस बीमारी के कारण भ्रूण में बच्चे का विकास नहीं हो पाता और वह अविकसित पैदा होता है जिसके कारण वह अजीब दिखता है। छिंदवाड़ा में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले तीन मामले सामने आ चुके हैं जो परासिया इलाके से ही आए हैं।

बच्चों को होती है ये समस्या

आपको बता दें कि हार्लेक्विन इचथियोसिस एक गंभीर त्वचा विकार है जिसमें नवजात शिशु की त्वचा पर मोटी, सख्त और सफेद दरारें वाली परतें होती हैं। इन परतों के कारण बच्चे की शारीरिक गतिशीलता प्रभावित होती है और उसे सांस लेने, खाने और शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में भी दिक्कत होती है। ऐसे बच्चों को विशेष चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता होती है।

हर गांव में ‘पंचायत भवन’ बनाना सरकार की प्राथमिकता, सरपंचों की बैठक में मंत्री कृष्ण लाल पंवार बोले – सरपंच गांव का ‘जिम्मेदार’ व्यक्ति, मॉडल गांव बनाने में करें सहयोग