India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: नरसिंहपुर जिले के करेली थाना अंतर्गत लिंगा गांव में 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरिंदों ने इस घिनौनी हरकत के बाद पीड़िता को छत से फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है और महिलाओं सहित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

तुरंत कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी अरबाज बहना (20), शेख शरीफ खान (30), और इरफान खान (19) शामिल हैं। वहीं, एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

मणिपुर में सीआरपीएफ जवान ने कैंप पर गोलीबारी कर दो साथियों को मार, खुद कर ली आत्महत्या

प्रशासन का हस्तक्षेप, न्याय का आश्वासन

घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। मंत्री ने इस कृत्य को “जिले के इतिहास पर कलंक” करार दिया। स्थानीय विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने पीड़िता के परिवार को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी।

विरोध प्रदर्शन और सख्त सजा की मांग

इस शर्मनाक घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद और महिला संगठनों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। थाना प्रभारी सुभाष बघेल ने बताया कि पीड़िता जबलपुर में उपचाररत है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रशासन लगातार उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए है।