India News (इंडिया न्यूज), Shahdol News: शहडोल मेडिकल कॉलेज में नवजातों के उपचार को लेकर लापरवाही के 2 मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर घर वालो जमकर ने हंगामा किया और तोड़फोड़ कर दी। वहीं दोनों मामलों पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
जांच पड़ताल में जुटी
आपको बता दें कि बताया गया कि पिछली रात 4 दिन के नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। वहीं, दूसरे दिन भी नवजात के उपचार में कोताही की बात को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। दोनों ही मामले की शिकायत सोहागपुर थाने तक पहुंची है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
10 बजे उसकी मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार अमलाई क्षेत्र के झगरहा गांव से केवट परिवार द्वारा 4 दिन के नवजात को लाकर 24 फरवरी को मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में एडमिट कराया गया था। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बच्चे को वाईएप में रखा गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर रात वेंटिलेटर में रखा गया, लेकिन रात 10 बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद घर वालो ने यह आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि उपचार में लापरवाही बरती गई।