India New (इंडिया न्यूज़),MP News: AIIMS की अमृत फार्मेसी पर मरीजों से दवाइयों के ज्यादा दाम वसूलने का बड़ा आरोप लगा है। कैंसर के एक मरीज ने शिकायत की कि उसे 82 हजार रुपये की दवा दी गई, जबकि वही दवा बाहरी बाजार में केवल 65 हजार रुपये में मिल रही थी। AIIMS और अमृत फार्मेसी के बीच हुए एमओयू के अनुसार, मरीजों को दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए, लेकिन फार्मेसी में इसे अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। यह न सिर्फ मरीजों के लिए आर्थिक बोझ बढ़ा रहा है, बल्कि एमओयू के उल्लंघन का भी मामला बनता है।

दवा उपलब्ध कराने की बात कही

आपको बता दें कि 1 साल से भोपाल AIIMS में कैंसर का उपचार करा रही एक मरीज ने AIIMS प्रबंधन को शिकायत दी। शिकायत के अनुसार पीड़ित का इलाज प्रधानमंत्री राहत कोष से किया जा रहा था। डॉक्टर ने उनको ट्रैंस्टुजुमैब एंटान्सिन (टीडीएम-1) नाम की दवा की सलाह दी। यह दवा उनको अमृत फार्मेसी से 81,900 रुपये में उपलब्ध कराई, जबकि बाहर दवा की दुकान पर यह दवा 65 हजार 200 रुपये में मिली। यानी की अमृत फार्मसी और बाहर दवा का रेट में 16,700 रुपये का अंतर था। उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कहकर आगे के उपचार के लिए कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराने की बात बोली।

दलित दूल्हे को घोड़े से गिराया…फिर किया ये काम, मामला जान खौल जाएगा खून