India News (इंडिया न्यूज), Announcement of District Heads: मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की घोषणा का इंतजार राजनीतिक गलियारों में जोरों पर है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने लगभग 40 जिलों के नामों पर सहमति बना ली है, लेकिन कुछ बड़े जिलों में सीनियर नेताओं के बीच मतभेद के कारण मामला अटका हुआ है। इन नामों के बारे में उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी आज रात तक जिलाध्यक्षों की पहली सूची जारी कर सकती है।

सीनियरने नेताओं की बैठक

प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार रात को हुई बैठक में सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, और संगठन महामंत्री हितानंद समेत कई सीनियर नेता शामिल हुए थे। इस बैठक में लगभग 40 नामों पर सहमति बन चुकी थी, लेकिन कुछ जिलों में स्थानीय नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाई। इस कारण, पार्टी ने घोषणा में देरी की है।

बाबा महाकाल का रुद्राक्ष की माला, त्रिशूल और त्रिपुंड भव्य श्रृंगार, भक्तों ने लिया आशीर्वाद

आज शाम तक हो सकता है ऐलान

सूत्रों के मुताबिक, जिन जिलों में एक ही नाम पर सहमति बन चुकी है, वहां आज शाम तक ऐलान किया जा सकता है। हालांकि, सोमवार को देर रात तक चली बैठक के बाद भी पहली सूची जारी नहीं हो पाई थी। इस बार कुछ बड़े जिलों में पार्टी नेताओं के बीच खींचतान ज्यादा देखने को मिल रही है, जिनमें इंदौर, जबलपुर, सागर, ग्वालियर और भोपाल जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं।

जिले में मंत्री के बीच मतभेद

इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और जबलपुर में मंत्री राकेश सिंह के प्रभाव की वजह से सहमति नहीं बन पा रही है। सागर जिले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह के बीच मतभेद हैं। ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों के बीच खींचतान दिख रही है। वहीं, भोपाल और नरसिंहपुर जैसे जिलों में भी जिलाध्यक्ष को लेकर दिक्कतें बनी हुई हैं।

 उत्तराखंड सरकार ने HMPV वायरस के लिए गाइडलाइन की जारी, अस्पतालों को दिए विशेष निर्देश