India News MP (इंडिया न्यूज़),Anuppur News: एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के राजनगर खुली खदान परियोजना में निजी कंपनी में काम कर रहे 1 मजदूर की ब्लास्टिंग के दौरान मृत्यु हो गई। इसे लेकर लोगों ने हंगामा किया तो प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में आपस में समझौता के पश्चात मृतक के शव को खदान से भेजा गया।

बोलेरो में बैठा हुआ था

आपकी जानकारी के लिए बता दें किे हसदेव क्षेत्र के राजनगर खुली खदान परियोजना में कोयला उत्पादन और मिट्टी ओबी का काम करने वाली एमकेएसपीएल एमपीएल जेवी कंपनी शनिवार को प्रथम पाली में कोयला उत्पादन हेतु ब्लास्टिंग किया जा रहा था। जहां पर ब्लास्टिंग के समय अजय कुमार कोल पिता स्वर्गीय हीरालाल कोल उम्र 26 साल निवासी विशेश्वर दफाई वार्ड नंबर-1 राजनगर ब्लास्टिंग के समय अपने अधिकारी के साथ बोलेरो में बैठा हुआ था।

अंदर ले जाकर प्रदर्शन करने लगे

आपको बता दें कि जहां ब्लास्टिंग हैवी होने के कारण पत्थर का 1 बड़ा टुकड़ा आकर बोलेरो की छत को फाड़ते हुए उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसे तुंरत चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। इसके पश्चात स्थानीय नागरिकों द्वारा उसके मृतक के शव को एंबुलेंस में लेकर सीधे खदान ले गए। जहां जब सुरक्षा कर्मियों ने खदान ले जाने से रोका तो स्थानीय नागरिकों ने बैरियर को तोड़कर खदान के भीतर ले जाकर जोरदार प्रदर्शन करने लगे।

‘लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना राहुल गांधी…’ मशहूर एक्टर ने कांग्रेस नेता के लिए कह दी ऐसी बात, हो गई FIR दर्ज