India News MP (इंडिया न्यूज़),Anuppur News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर के भालूमाडा पुलिस ने रोड पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से चोरी किया गया डीजल बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस ने कहा कि अजय गौतम पिता राम शिरोमणि गौतम (34) साल निवासी फुनगा ने रिपोर्ट किया कि फरियादी की टाटा LPD 1512 ट्रक क्रमांक CG 10 BH 0667 में अमलाई सोडा फैक्टरी से क्लोरीन सिलेंडर लोड कर भिलाई जा रहा था।

55-60 लीटर चुराकर ले गया

आपको बता दें कि रात के करीब 1-2 बजे के बीच अपनी गाड़ी पेट्रोल पंप के सामने खड़ी करके सो रहा था, तभी एक सफेद रंग की बोलेरो कार क्रमांक CG 16 सीएस 0653 में 5 व्यक्ति आये जिसे भोला लोनिया चल रहा था। ड्राइवरी करने के कारण वह उसको पहचान गया। भोला लोनिया अपने दोस्तो के साथ 55-60 लीटर चुराकर ले गया।

पुलिस को देखकर फरार हो गए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान रात्रि में पुलिस गश्त कर रही टीम के द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल बोलेरो कार वाहन का पीछा किया , जो सिलपुर के जंगल में पकड़े गये। गाड़ी में अवधेश प्रजापति पिता सुखदेव प्रजापति उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिलपुर थाना कोतमा मिले उसके बाकी साथी पुलिस को देखकर भाग गए।

Aparna On Atishi: अपर्णा यादव ने आतिशी के सीएम बनते ही निशाने पर लिया, इस मुद्दे पर जमकर घेरा