India News (इंडिया न्यूज) Asaram Viral Video: जोधपुर आश्रम में नाबालिग शिष्या से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को 12 साल 8 महीने और 21 दिन बाद अंतरिम जमानत मिल गई है। आसाराम इससे पहले भी बीमारियों के इलाज के लिए तीन बार पैरोल पर बाहर आ चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स और वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि वह इंदौर आश्रम में प्रवचन कर रहा है। दावा किया गया है कि आश्रम के पिछले गेट से अनुयायियों को बुलाया जा रहा है और प्रवचन और दर्शन कराए जा रहे हैं। इंदौर के 50 किलोमीटर के दायरे में आसाराम के 12 आश्रम हैं। इनमें से आसाराम किस आश्रम में है, यह कोई नहीं जानता।

PM शहबाज को पाकिस्तान की डूबती नैया में छोड़, विदेश भागने के चक्कर में सेना प्रमुख असीम मुनीर, अंग्रेजों के साथ की सीक्रेट मीटिंग हुई लीक

21 फरवरी का बताया जा रहा वायरल वीडियो

शुक्रवार 21 फरवरी को आसाराम के प्रवचन का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद इंदौर के आश्रम में सन्नाटा पसर गया। आरोप है कि आसाराम ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया और न सिर्फ समर्थकों से मुलाकात की बल्कि प्रवचन भी दिए। दुष्कर्म पीड़िता के वकील पीसी सोलंकी ने कहा कि अगर ऐसा है तो यह नियमों का उल्लंघन है।

मेडिकल ग्राउंड पर आसाराम को मिली थी अंतरिम जमानत

जोधपुर दुष्कर्म मामले में आसाराम को 14 जनवरी को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने मेडिकल ग्राउंड पर आसाराम को 75 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। इससे पहले 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने अहमदाबाद दुष्कर्म मामले में 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी थी। आसाराम को कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी है।

कोर्ट की शर्त के मुताबिक जमानत के दौरान आसाराम अपने भक्तों या अनुयायियों से नहीं मिल सकते। इसके अलावा वह मीडिया में किसी तरह का बयान भी नहीं दे सकते। लेकिन इसके बावजूद आश्रम में समर्थकों से आसाराम का मिलना या उनके अनुयायियों का जश्न मनाना आसाराम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

जबकि उनके सेवादार ने इस बात से इनकार किया है। सेवादार भगवानलाल दुबे ने इंदौर में मीडिया से बातचीत में कहा कि वे सिर्फ़ करीबी सेवादारों और ट्रस्ट के लोगों से ही मिल रहे हैं। किसी ने चुपके से उनकी मुलाक़ात का वीडियो बना लिया और इसे सत्संग बता दिया। हालांकि, इंडिया न्यूज(मध्यप्रदेश) वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है..

नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर आतिशी का बड़ा बयान, ‘सदन में बीजेपी सरकार से…’